वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित, जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा के सभाकक्ष में जिला पंचायत के सम्मिलन का आयोजन किया गया।

वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित, जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा के सभाकक्ष में जिला पंचायत के सम्मिलन का आयोजन किया गया।

srijanbhoominews
By -
0

वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित


बलौदाबाजार, 13 मई 2025/जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा के सभाकक्ष में जिला पंचायत के सम्मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें स्थायी समितियों के गठन एवं सभापति के निर्वाचन उपरांत वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों को प्रदान की गई जिस आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव लाया गया, जिसे सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। 


जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि वन नेशन वन इलेक्शन भारत की चुनावी प्रक्रिया में एक क्रांतिकारी बदलाव की नींव रखी है। संवैधानिक संशोधनों के साथ-साथ एक साथ चुनाव कराने के लिए प्रस्तावित चरणबद्ध दृष्टिकोण भारत में अधिक कुशल और स्थिर चुनावी माहौल का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। व्यापक सार्वजनिक और राजनीतिक समर्थन के साथ एक साथ चुनाव कराने की अवधारणा भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और शासन की दक्षता को बढ़ाने के लिए तैयार है।

 इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जायसवाल, उपाध्यक्ष पवन साहू एवं समस्त सदस्य गण एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)