केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार तोखन साहू के हाथों से राजकुमार सतनामी को मिला “राज्य समाजिक योद्धा सम्मान” और “निष्पक्ष पत्रकार रत्न” सम्मान
केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार तोखन साहू के हाथों से हुए सम्मानित
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित डॉ. जेठू राम साहू रिसोर्ट में टीजीबी मीडिया द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में समाजसेवी और पत्रकार राजकुमार सतनामी को "राज्य समाजिक योद्धा सम्मान" और "निष्पक्ष पत्रकार रत्न" सम्मान से नवाजा गया। यह गौरवपूर्ण सम्मान उन्हें उनके सामाजिक कार्य, निष्पक्ष पत्रकारिता और समाज हित में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया।
इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी ने की। आयोजन में प्रमुख भूमिका पुष्पा साहू और अमित कुमार की रही।
मुंगेली जिले के पथरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदली के एक साधारण परिवार में जन्मे राजकुमार सतनामी ने बचपन से ही समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ आवाज़ उठाई। उन्होंने सामाजिक जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान, तथा एससी-एसटी आरक्षण के समर्थन में कई जन आंदोलनों का नेतृत्व किया।
सिर्फ मैदान में ही नहीं, बल्कि उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से भी जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य किया है। वर्तमान में वे रायपुर की मैथ्स यूनिवर्सिटी में DJMC (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) की पढ़ाई कर रहे हैं और उनके मिशन में समाज को नशा मुक्त बनाना तथा हर नागरिक की आवाज को सशक्त रूप से शासन तक पहुंचाना शामिल है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद राजकुमार सतनामी ने कहा,
> “मैं TGB मीडिया का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मेरे कार्य को पहचाना और मुझे राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया। साथ ही मैं केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जी का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे अपने हाथों से सम्मानित किया। यह मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का पल है।”
राजकुमार सतनामी का यह सम्मान युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यदि लगन और निष्ठा हो, तो समाज के लिए बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ