तेलासी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन


नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक स्वागत, शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश





बलौदाबाजार-भाटापारा, 30 जून 2025 विकासखंड पलारी अंतर्गत संकुल केन्द्र तेलासी में सत्र 2025-26 के लिए संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेलासी में हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। 


कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे पूजा-अर्चना व अतिथि स्वागत के साथ हुई। इसके पश्चात स्वागत गीत, वंदना, सांस्कृतिक प्रस्तुति और पुष्पवर्षा से नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा कक्षा पहली और छठवी के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर और गणवेश तथा पाठ्य पुस्तकें प्रदान  कर किया गया। 


सभी बच्चों का मुंह मीठा  भी करवाया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों,अध्यक्षता श्री रामायण धुव (सरपंच तेलासी), अध्यक्ष हा. से. स्कुल तेलासी श्री पुरासा बरतामसी, अध्यक्ष शा. पूर्व. मा.शा.तेलासी श्री धरमदास घृतलहरे, अध्यक्ष शा. प्रा. शा. तेलासी श्रीमती ललिता गेन्ड्रे, अध्यक्ष शा. पूर्व. शा. जूनवानी श्री सतीश साहू, श्री विजय बारले, श्री देवेंद्र आडील, जनप्रतिनिधि श्री नरोत्तम टंडन, संपादक - पत्रकार प्रीतलाल कुर्रे(पी. एल. कुर्रे), धर्मेंद्र मंडले, ऋषि दीवान पत्रकार पलारी पंच सुमित्रा कमल, शामिल रहे।


कार्यक्रम में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रेरक वक्तव्य भी दिए गए।  विद्यार्थियों को नियमितता, अनुशासन और सतत अध्ययन के महत्व पर बल दिया। 


कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के एम आईएस व परिणाम की प्रस्तुति की गई। मिडिल स्कूल तेलासी (89.67%) और मिडिल स्कूल तेलासी (90.17%) के श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों का विशेष उल्लेख किया गया। साथ ही कक्षा 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

*मुख्य आकर्षण रहे*–

विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शनी,

ईको क्लब टी-शर्ट विमोचन,

प्रतिभाशाली छात्रों का उत्साहवर्धन,

तथा अंत में शाला परिवार द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संकुल प्रभारी, प्रधान प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार वर्मा ( डीके वर्मा सर) के साथ शिक्षकगण का योगदान सराहनीय रहा। यह प्रवेशोत्सव सिर्फ एक समारोह न होकर शिक्षा के महत्व का सशक्त संदेश बनकर उभरा।

📚 *शाला न्यूज़लेटर – विशेष संस्करण*

संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2025-26

📍 स्थान: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तेलासी

📅 तारीख: 30 जून 2025 (सोमवार) ⏰ समय: प्रातः 11:00 बजे

📌 विकासखंड – पलारी | जिला – बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)

🌟 *कार्यक्रम का उद्देश्य*:

*नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत कर उन्हें विद्यालय से जोड़ना एवं शिक्षा के प्रति अभिभावकों, विद्यार्थियों और समाज में जागरूकता फैलाना*।

🎖️ *विशिष्ट अतिथि अध्यक्षता*:

श्री रामायण धुव (सरपंच तेलासी)

श्री पुरासा बरतामसी 

श्री धरम दास घृतलहरे

श्रीमती ललिता गेन्ड्रे

श्री सतीश साय

श्री विजय बारले

श्री देवेंद्र आडील

श्रीमती गणेशवरी बंजारे

श्री जगदेव गायकवाड़

श्री नरोत्तम टंडन ( जनप्रतिनिधि) 

📝 *मुख्य गतिविधियाँ*:

अतिथि स्वागत व वंदना गीत

✅ सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वागत नृत्य

✅ पुष्पवर्षा व तिलक से नवप्रवेशी विद्यार्थियों का अभिनंदन

✅ विद्यालयों की परीक्षा परिणाम प्रस्तुति

✅ उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान

✅ ईको क्लब T-Shirt विमोचन

✅ प्रेरक उद्बोधन व शिक्षा जागरूकता संवाद

✅ प्रदर्शनी, पोस्टर एवं प्रेरक लेखन

✅ आभार प्रदर्शन