● *आरोपियों द्वारा पुराने झगड़ा विवाद की बात को लेकर चाकू जैसे धारदार हथियार से वारकर पहुंचाया गया गंभीर चोंट*

प्राचीन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 09.07.2025 के सायं 06:00 लगभग ग्राम के ही सरगुबद्गा तालाब के पास प्रार्थी, आरोपीगण तथा अन्य लोगों के साथ बैठा था, तभी *आरोपी संतोष बंजारे का वहां पर बैठे हुए एक.अन्य व्यक्ति से पुराने झगड़ा विवाद की बात को लेकर झगड़ा होने लगा, जिस पर प्रार्थी द्वारा दोनों लोगों को समझाकर अलग किया गया। तत्पश्चात सभी लोग वहां पर से चले गए। उसके बाद रात्रि 08:00 बजे लगभग ग्राम के चौक के पास आरोपी गोपाल बंजारे एवं संतोष बंजारे वहां पर आये और प्रार्थी का कालर पकड़कर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू जैसे धारदार चीज से प्रार्थी के भाई त्रिलोक बंजारे पर वार किया, जिससे उसके बाएं कंधे पर गंभीर चोंट* आया है। 


कि रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 305/2025 धारा 296,115(2),351(2),118(1), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपी संतोष बंजारे एवं गोपाल बंजारे को हिरासत में लिया* गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ग्राम के तालाब के पास हुए झगड़े एवं वाद विवाद की बात को लेकर प्रार्थी के भाई के ऊपर चाकू जैसी धारदार वस्तु से वार कर उसे गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 10.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।


आरोपियों के नाम 

1. संतोष बंजारे उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम धाराशिव थाना लवन 

2. गोपाल बंजारे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धाराशिव थाना लवन