● *समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ में मिल रही है लगातार कामयाबी*

● *आरोपी जुआरियों को ग्राम संडी मुडपार बाजार चौंक में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया*                   

● *आरोपी जुआरियों से नगदी रकम ₹27,200 एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त*

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं को त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना "समाधान सेल" प्रारंभ* किया गया है, जिसकी सहायता से किसी प्रकार की भी सूचना, शिकायत अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी "समाधान सेल" हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती है। "समाधान सेल" के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड में भी लगातार कामयाबी मिल रही है। 


इसी क्रम में समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर आज *दिनांक 25.07.2025 को थाना पलारी की पुलिस द्वारा ग्राम संडी मुडपार बाजार चौंक में जुआ खेलते हुए 05 जुआरियो को गिरफ्तार* किया गया है। *आरोपी जुआरियों से नगदी रकम ₹27,200 एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है।* आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना पलारी में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। 


आरोपी जुआरियों के नाम

1. सीताराम वर्मा उम्र 56 साल निवासी ग्राम संडी थाना पलारी

2. देवव्रत साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम संडी थाना पलारी 

3. रामा साहू उम्र 30 साल निवासी ग्राम संडी थाना पलारी 

4. किशन साहू उम्र 60 साल निवासी ग्राम खरतोरा थाना पलारी 

5. कमलेश वर्मा उम्र 52 साल निवासी ग्राम संडी थाना पलारी