पलारी ब्लॉक् अंतर्गत 102 पंचायत घर-घर कचरा संग्रहण के लिए किया अपील स्वच्छता समिति के सभापति जामवंती नीलकमल साहू
गोविन्द राम कार्यकारिणी सह संपादक- की रिपोट
पलारी। स्वच्छता स्थाई समिति का बैठक जिसमें स्वच्छता समिति के सभापति श्रीमती जामवंती नीलकमल साहू द्वारा सभी ग्राम पंचायत में घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए लोगों का अपील किया है साथ में सभी सार्वजनिक शौचालय का नियमित रूप से उपयोग हो सभी परिवार अपने घर का व्यक्तिगत शौचालय का उपयोग करें कोई भी खुले में शौच के लिए ना जाए अभी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 का सभी आधिकारिक कर्मचारी जनप्रतिनिधि और गढ़ मान्य नागरिक से अपील किया है स्वच्छता सर्वेक्षण का मोबाइल ऐप से अपना फीडबैक साझा करें जिससे विकासखंड पलारी को अधिक से अधिक लोगों को जागरूकता किया जा सकता है इस इस बैठक में प्रमुख रूप से स्वच्छता स्थाई समिति के सभापति जामवंती नीलकमल साहू अश्वनी रजक सदस्य रामबाबू पटेल टेमीश्वरी साहू नूतन ध्रुव जनपद पंचायत पलारी के प्रभारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी एम खजूर कर स्वच्छ भारत मिशन के विकासखंड समन्वयक रजनीकांत बंजारे की उपस्थिति में या बैठक संपन्न किया गया |
0 टिप्पणियाँ