//प्रेस नोट//
पलारी, छत्तीसगढ़: बोईरडीह गांव में चरवाहे की निर्मम हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को दबोचा
पलारी | छत्तीसगढ़ के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोईरडीह गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास एक 35 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान राजू यादव के रूप में हुई है, जो गांव में मवेशी चराने का कार्य करता था। ग्रामीणों द्वारा शव की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस और फॉरेसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की गहन जांच शुरू की गई।
मौके की स्थिति और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मामला सुनियोजित हत्या का है। हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया।
24 घंटे में खुला हत्या का राज
पुलिस ने मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए तेजी से जांच शुरू की और आधुनिक तकनीकी सहायता के साथ-साथ स्थानीय जानकारी जुटाकर मात्र 24 घंटे के भीतर ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने फिलहाल आरोपी का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है।
आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही पुलिस द्वारा पूरे मामले का खुलासा किए जाने की संभावना है।
पुलिस टीम की सराहनीय तत्परता
इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी हेमंत पटेल, सहायक निरीक्षक सेन, प्रधान आरक्षक राजेश चंद्राकर, कमल कैवर्य, मनोज वर्मा, आरक्षक कृष्णा, कुमार यादव समेत थाना स्टाफ की पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई। इन सभी के समन्वित प्रयासों से पुलिस ने एक जघन्य अपराध को सुलझाकर क्षेत्र में भरोसे की भावना मजबूत की है।
जांच अभी जारी है
पलारी पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या का मकसद और इससे जुड़े अन्य तथ्य सामने लाए जाएंगे।
---
यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि अपराध चाहे जितना भी गुप्त हो, कानून के हाथ लंबे होते हैं। पलारी पुलिस की मुस्तैदी और सक्रियता ने न सिर्फ न्याय की दिशा में कदम बढ़ाया, बल्कि लोगों में सुरक्षा का विश्वास भी मजबूत किया है।
*थाना पलारी*
दिनांक 19.07.2025
● *ग्राम बोईरडीह में घटित हत्या के मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
● *थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर हत्या के मामले का किया गया खुलासा*
● *पुरानी रंजिश पर से आरोपी द्वारा लोहे के भालानुमा हथियार से सिर में वारकर मृतक की कर दी गई हत्या*
दिनांक 17-18.07.2025 को सूचना मिला कि समोदा नहर नाली पार ग्राम बोईरडीह में राजू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बोईरडीह की लाश पडी हुई है। कि सूचना पर थाना पलारी का पुलिस बल द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचा जांच कार्यवाही प्रारंभ किया गया। मृतक के संबंध में पूछताछ पर पता चला कि *वह दिनांक 17.07.2025 को घर से भैंस, बकरी आदि चराने के लिए गया था, जो शाम/रात्रि तक घर वापस नहीं आया, जिसकी घर वाले द्वारा पता तलाश करने पर नहर नाली के पास वह मृत अवस्था में पड़ा मिला। शव का जांच करने पर सिर के पीछे हिस्से पर धारदार वस्तु से चोट का निशान दिखाई देना पाया गया। प्रारंभिक जांच में किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक के सिर में किसी वजनदार वस्तु से वार कर उसकी हत्या करना पाया गया।* कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 258/2025 धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा मृतक की हत्या करने वाले आरोपी के संबंध में जांच विवेचना प्रारंभ किया गया तथा मृतक के परिजनों तथा ग्रामवासियों से भी विस्तृत पूछताछ* किया गया। कि इसी बीच सूचना मिला की मृतक का ग्राम के ही आरोपी तोरण कुर्रे से वाद विवाद हुआ था, जिस पर आरोपी तोरण कुर्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें घटना के संबंध में यह पता चला कि- *05 साल पूर्व मृतक राजू यादव द्वारा आरोपी तोरण कुर्रे के खेत को जानवरों द्वारा चरा दिया गया था, जिस पर आरोपी द्वारा मना करने पर मृतक द्वारा आरोपी से मारपीट किया गया था, जिस बात से आरोपी मृतक से रंजिश रखता था। साथ ही घटना दिनांक 17.07.2025 को भी आरोपी के साथ मृतक परिवार का वाद-विवाद हुआ* था तथा इसी बात से नाराज होकर *घटना दिनांक घटना 17.07.2025 को दोपहर 12:00 बजे मृतक राजू यादव के समोदा नहर नाली के ऊपर भालानुमा लोहे की राड से प्राण घातक वार करते हुए मृतक की हत्या करना स्वीकार किया गया*। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 18.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- तोरण कुर्रे उम्र 40 साल निवासी ग्राम बोईरडीह थाना पलारी
0 टिप्पणियाँ