निगम जोन 5 ने लाखेनगर चौक में सड़क से भवन निर्माण सामग्री जप्त की, सम्बंधित दो भवन निर्माताओं से वसूला गया कुल 4 हजार रूपये ई जुर्माना

रायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम के अपर आयुक्त श्री पंकज के. शर्मा ने नगर निगम जोन 5 क्षेत्र अंतर्गत लाखेनगर चौक का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. 

निरीक्षण के दौरान लाखेनगर चौक पर भवन निर्माण सामग्री रेत के सड़क पर रखे जाने और इससे सड़क यातायात बाधित होने पर भवन निर्माण सामग्री को तत्काल जप्त कर सम्बंधित भवन निर्माताओं पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश अपर आयुक्त नगर निवेश विभाग श्री पंकज के. शर्मा ने नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक को दिए. 

अपर आयुक्त नगर निवेश विभाग के निर्देश पर तत्काल जेसीबी मशीन बुलवाकर भवन निर्माण सामग्री सड़क से जप्त करके सम्बंधित दो भवन निर्माताओं से स्थल पर 2-2 हजार कुल 4000 रूपये सड़क बाधा शुल्क का ई जुर्माना वसूलने की कार्यवाही नगर निगम जोन 5 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा की गयी.