//प्रेस नोट//

*थाना सिटी कोतवाली*

दिनांक 29.07.2025 

मोबाइल एसेसरीज भेजने का झांसा देते हुए ₹75,575 की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार 


● *पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अहमदाबाद गुजरात में दबिश देकर किया गया गिरफ्तार*


प्रार्थी सोमिल सराफ निवासी बलौदाबाजार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *दिनांक 14.06.2025 से 18.06.2025 के मध्य माही मोबाइल होलसेल शॉप नंबर 07 गली नंबर 103 थाना मुंबई महाराष्ट्र नामक दुकान के प्रोपराइटर के मोबाइल नंबर पर संपर्क होने एवं उसके बताए अनुसार नूतन सहकारी बैंक में ₹75,575 में जमा कर, मोबाइल एसेसरीज सामान भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी किया* गया है। की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 696/2025 धारा 318(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्रवाई करते हुए प्रार्थी के फेसबुक एवं व्हाट्सएप में आरोपी एवं प्रार्थी के बीच चेटिंग के दस्तावेज, बैंक डिटेल दस्तावेज आदि विधिवत जप्त* किया गया है। 


तत्पश्चात साइबर सेल की टेक्निकल टीम के माध्यम से प्रार्थी द्वारा बताये गये आरोपी के मोबाइल नंबर का जांच तस्दीक किया गया एवं उसके आधार पर *पुलिस टीम द्वारा अहमदाबाद गुजरात में दबिश दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी दिनेश कुमार माली को धरनीधर फ्लैट शॉप नंबर दो केडियार नगर अहमदाबाद में उसके मोबाइल शॉप से पकड़ा गया है*। आरोपी से विस्तृत पूछताछ किया गया जिसमें उसके द्वारा प्रार्थी के साथ मोबाइल एसेसरीज सामान भेजने का झांसा देते हुए धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया है। प्रकरण के विवेचना क्रम में आरोपी से 02 नग मोबाइल एवं बैंक का खाता जप्त किया गया है। आरोपी को आज दिनांक 29.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।


आरोपी- दिनेश कुमार माली उम्र 23 वर्ष निवासी मकान नंबर 218 कोलीराना ढानी किलवा पोस्ट ऑफिस डवाल तहसील सांचोर थाना सांचोर जिला जालौर राजस्थान