जर्जर भवन से परेशान दाऊ कल्याण कॉलेज के छात्र, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार, 16 जुलाई 2025


शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलौदाबाजार की जर्जर भवन स्थिति को लेकर विद्यार्थियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। कॉलेज भवन की दीवारों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं और छत से पानी टपकने की वजह से फर्श पर लगातार जलभराव हो रहा है, जिससे फिसलने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।


बारिश के चलते समस्या और विकराल हो गई है, जिससे कक्षाओं का नियमित संचालन बाधित हो रहा है और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों व स्टाफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।


इस मुद्दे को लेकर कॉलेज के छात्र प्रतिनिधियों ने कलेक्टर श्री दीपक सोनी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में डीकेश्वर घृतलहरे, प्रभात चेलक, एस. कुमार, मनीष घृतलहरे सहित कई छात्र शामिल थे।


कलेक्टर श्री सोनी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र भवन की मरम्मत या नवनिर्माण की दिशा में कार्रवाई का आश्वासन दिया। छात्रों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सुरक्षित एवं उपयुक्त शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित किया जाए।