पलारी विकासखंड के ग्राम बिनौरी में गुरु पूर्णिमा पर भव्य सत्संग एवं भजन संध्या का आयोजन










बलौदा बाजार, 09 जुलाई 2025 (गुरुवार) — पलारी विकासखंड के ग्राम बिनौरी में श्री प्रताप साहू के निवास पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन शाम 3 बजे से 6 बजे तक चला, जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


कार्यक्रम में साधिय पाठ, आरती, चौपाई, भजन और कबीर साहेब जी की महिमा को कथा एवं कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु के महत्व को समझाना एवं जीवन में सत्य और अमृत रूपी ज्ञान के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना था।


कबीर वाणी के माध्यम से बताया गया:


> "गुरु नाम है गम्य का, शीस सिख ले सोय।

बिनु पद बिनु मरजाद नर, गुरु शीस नहीं कोय।"




अर्थात्, गुरु वही है जो सत्य का मार्ग दिखाए, और शिष्य वही जो समर्पण भाव से उस ज्ञान को आत्मसात करे। गुरु और शिष्य, दोनों को अपने-अपने धर्म और मर्यादा को निभाना चाहिए।


इस अवसर पर नारियल, थाली, पुष्प आदि के साथ कबीर भजन-कीर्तन का सुंदर आयोजन हुआ। उपस्थित महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी ने श्रद्धा भाव से भाग लिया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबीर सत्संग समिति के संरक्षक श्री घषिया साहू, अध्यक्ष प्रहलाद साहू, कोषाध्यक्ष शोभित साहू, सचिव रामकुमार साहू, एवं महिला सदस्यगण - अमरीका साहू, फिरतीन साहू, राजकुमारी साहू, रामकली सुकाला साहू, लक्ष्मी साहू, टीका साहू, इंद्रा साहू, सुनीता साहू, पुष्पा साहू आदि उपस्थित रहीं।