दिनांक 09.07.2025
● *धारदार लोहे का तलवारनुमा हथियार से केक काटते हुए अपना जन्मदिन मनाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
● *आरोपी द्वारा अपने जन्मदिन पर रास्ते में तलवार नुमा हथियार से काटा जा रहा था केक*
● *आरोपी द्वारा तलवारनुमा हथियार से केक काटते हुए सोशल मीडिया पर किया गया था वीडियो पोस्ट*
● *आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*
● *आरोपी से एक नग धारदार लोहे का तलवारनुमा हथियार किया गया जप्त*
*ग्राम सुंद्रावन का आरोपी मनीष चतुर्वेदी द्वारा अपने जन्म दिन मनाते समय एक लोहे का तलवारनुमा हथियार से केक काटते हुए वीडियो को सोशल मीडिया मे पोस्ट किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा ग्राम सुंद्रावन पहुंचकर घेराबंदी* कर सोशल मीडिया मे वायरल फोटो के हुलिया के व्यक्ति को पकडकर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष चतुर्वेदी बताया गया, जिसे वायरल वीडियो के संबंध मे पूछताछ करने पर बताया कि *दिनांक 07.07.2025 के रात्रि करीबन 09.00 बजे ग्राम सुन्द्रावन में अपने जन्म दिन पर केक को एक लोहे का तलवारनुमा हथियार से काटते समय वीडियो बनाया था, जिसे सोशल मीडिया मे डालना व उक्त तलवार को अपने घर मे छिपाकर रखना* बताया।
आरोपी मनीष चतुर्वेदी से लोहे का तलवारनुमा धारदार हथियार को समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना गिधपुरी में अपराध क्र. 82/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द करते हुए आरोपी मनीष चतुर्वेदी को आज दिनांक 08.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। *उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेश दिवान, प्र.आरक्षक सुरेन्द्र ध्रुव, जेठुराम मनहरे, गजानंद शर्मा आरक्षक ज्योतिष डहरिया का विशेष योगदान रहा।*
आरोपी- मनीष कुमार चतुर्वेदी उम्र 22 साल निवासी ग्राम सुंद्रावन थाना गिधपुरी
0 टिप्पणियाँ