ग्राम पंचायत मोहगांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न, नागरिकों ने दिखाया उत्साह







मोहगांव, [पलारी] — ग्राम पंचायत मोहगांव में आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गांव के नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।


पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधे लगाए। ग्राम पंचायत भवन परिसर, स्कूल परिसर, सड़क किनारे एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण किया गया। स्थानीय पंचों ने बताया कि यह पहल "हरित ग्राम, स्वच्छ ग्राम" संकल्प के तहत की गई है।


पंचायत के सहयोग से इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा बनाई गई थी और सभी नागरिकों ने इसे सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई।


पंचों ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्य केवल प्रतीकात्मक न होकर नियमित रूप से पौधों की देखरेख और संरक्षण की योजना के साथ किया गया है।


ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा वातावरण देने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।


"पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ" का संदेश लेकर यह अभियान मोहगांव के लिए प्रेरणा स्रोत बनता जा रहा है।