जनपद पंचायत पलारी में स्वच्छता अभियान चलाया गया 

पलारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जनपद पंचायत पलारी में स्वच्छता के तहत जनपद पंचायत पलारी में स्वच्छता अभियान चलाया गया और हर हफ्ते शनिवार को जनपद पंचायत पलारी में साफ सफाई किया जाएगा यह आज शुरूआत किया गया जिस पर प्रमुख रूप से उपस्थित जनपद पंचायत पलारी के जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता भीम यादव जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  पन्नालाल धुर्वे जी स्वच्छता स्थाई समिति के सभापति श्रीमती जामवंती नीलकमल साहू जी जनपद सदस्य श्रीमती नम्रता ध्रुव श्रीमती लता बघेल और जनपद पंचायत पलारी के विकासखंड विस्तार अधिकारी श्री मूकुजूर सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री एस के टंडन जी स्वच्छ भारत मिशन विकासखंड समन्वयक रजनीकांत बंजारे  भीम यादव नीलकमल साहू जी राजेश ध्रुव जी देवनारायण बघेल  विकास सेन जनक यादव बेदू वर्मा ओमप्रकाश गैंडे चोवा यादव और सभी अधिकारी कर्मचारी गण समस्त चपरासी ऑपरेटर इस कार्यक्रम को सभी साथियों के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन की सपना को साकार करते हुए कार्य किया गया