पलारी (बलौदाबाजार)।

सूत्रों के अनुसार - पलारी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से देसी-विदेशी शराब की खुलेआम बिक्री की जा रही है, लेकिन आबकारी विभाग पूरी तरह से मौन है। ग्राम संडी, बंगला, जारा, ससहा सुंदरी, सुंदरवन , गाड़ाकुसमी, खरतोरा, गबोद, भरुवाडीह बिजराडीह, गिधपुरी, जुनवानी, वटगन, तेलासी सहित कई गांवों में एवं छोटे ढाबा चखना की दुकान खुलेआम शराब बेची जा रही है।


स्थानीय युवाओं में शराब की लत तेजी से बढ़ रही है, जिससे समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। नशे में धुत युवक अक्सर सड़क किनारे, खेतों और गलियों में झगड़े करते नजर आते हैं, जिससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।


आबकारी विभाग को कई बार इस अवैध व्यापार की जानकारी दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जब कोई ग्रामीण शराब विक्रेताओं को रोकने का प्रयास करता है तो उसे धमकी दी जाती है या विवाद की स्थिति बन जाती है।


ग्रामों में सस्ती शराब आसानी से मिल रही है जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। इस पूरे प्रकरण में प्रशासन और आबकारी विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।


जनता ने शासन-प्रशासन से अपील की अवैध शराब बिक्री पर उचित कार्यवाही  अभियान चला अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने और दोषियों को धड़पकड़ कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।