सृजन विद्यालय में श्रद्धा व भक्ति से मनाई गई संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जयंती
आरंग। सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती बड़े श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसीदास जी एवं भगवान श्रीराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं रामचरितमानस के पाठ से की गई।
इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। दोहा, चौपाई, गीत, कविता व भाषणों से विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
रेणुका, हर्षिता, महिमा, ख्याति, सपना, ऋषिका, झरना, चंचल, पीहू, दुर्गा, तेजस्विनी, किरण, वीणा, निहालिका, डोल नोमिन आदि छात्र-छात्राओं ने तुलसीदास जी के दोहे प्रस्तुत किए।
उत्कर्ष ने भावपूर्ण चौपाई गाकर सभी का मन मोह लिया।
नालिनी, रचना, भूमिका व दीक्षा ने श्रीराम के आदर्शों पर सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किए।
गीतों के माध्यम से मानवी, योग लक्ष्मी, कुमुद, भूमि, कविता, गीतांजलि, भारती, तोसीमा, कोमल, डिंपल, ललिता, भावना, मेघा, पावनी, रोहन, अदिति, अनुराधा, यशिका, उपासना, मुस्कान, अनन्या, जय, उर्वशी, प्रतिभा, दीपिका, शीतल, नारायणी, हिमांशी, हर्ष, मनीष आदि ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया।
विद्यालय की प्राचार्य ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर उपप्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा, प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर एवं उप सचिव श्री सतीश सोनकर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पूरा कार्यक्रम तुलसी भक्ति, रामचरित और संस्कृति के रंग में रंगा नजर आया।
0 टिप्पणियाँ