बलौदाबाजार सरपंच संघ ने घुमंतु पशुओं एवं मीडिया दबाव को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ | 29 जुलाई 2025

बलौदाबाजार सरपंच संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए जिले में आवारा एवं बीमार पशुओं की समस्या को लेकर गंभीर चिंता जताई है। ज्ञापन में सरपंचों ने बताया कि जिला पशु चिकित्सा विभाग के आदेश पर कई घायल व बीमार पशुओं को ग्राम पंचायतों के हवाले किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतें बढ़ रही हैं।


संघ ने ग्राम पंचायत रिसदा में हुई एक हालिया घटना का हवाला देते हुए कहा कि वहां कई पशुओं की मृत्यु के बाद मीडिया द्वारा सरपंचों पर दबाव बनाया जा रहा है, जिससे सभी पंचायत प्रतिनिधि मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।


ज्ञापन में यह भी कहा गया कि आवारा पशुओं का प्रबंधन पूरी तरह पंचायत की जिम्मेदारी नहीं है, और इस विषय में मीडिया के रवैये को अनुचित बताया गया है। संघ ने आग्रह किया है कि ऐसी घटनाओं में पंचायत प्रतिनिधियों पर अनावश्यक दबाव न डाला जाए।


इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष अजय गर्ग, उपाध्यक्ष प्रमिला वर्मा, सचिव गार्गी साहू सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।

प्रमुख माँगें:

घुमंतु पशुओं के प्रबंधन के लिए स्पष्ट जिम्मेदारी तय की जाए।

मीडिया के अनुचित व्यवहार से सरपंचों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

रिसदा जैसी घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो।


सरपंच संघ ने प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि पंचायतें जनसेवा में लगी हैं, उन्हें सहयोग व संरक्षण मिलना चाहिए, न कि दबाव।