बलौदाबाजार के नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे को छत्तीसगढ़ वरिष्ठ व्याख्याता संघ ने दी बधाई
बलौदाबाजार। जिले के नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे के पदभार ग्रहण करने पर छत्तीसगढ़ वरिष्ठ व्याख्याता संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ भूपेन्द्र गिलहरे ,ओमप्रकाश कोशले, प्रमोद कुर्रे व्याख्याता, पी डी जहरीले आदि ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सौजन्य मुलाकात कर संत शिरोमणी परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी एवं संत कबीर दास जी तथा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह जी की पावन धरा जिला बलौदाबाजार में आत्मीय स्वागत करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ संजय गुहे सर स्कूली शिक्षा से लेकर महाविद्यालयीन शिक्षा तक जुड़ी विभिन्न पहलुओं से बारीकी से जानकारी रखते हैं। उन्होंने राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर में प्राध्यापक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कार्य प्रशंसनीय है। डॉ गुहे सर के कुशल मार्गदर्शन एवं शैक्षिक अनुभव से बलौदाबाजार जिले के शिक्षा गुणवत्ता में आवश्यक विकास का परिदृश्य देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ वरिष्ठ व्याख्याता संघ के प्रांताध्यक्ष भूपेन्द्र गिलहरे ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे से अपील कर कहा कि जिले में पदस्थ सभी शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं तथा शिक्षक संगठनों के द्वारा विद्यालय एवं शिक्षको के हक अधिकार के लिए विभाग को प्रस्तुत आवेदनों को प्राथमिकता से सुनने तथा यथोचित समय अवधि में आवश्यक निर्णय लेने का आग्रह किया। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने बहुत ही सहज ढंग से मुस्कुराते हुए बड़ी ही आत्मीयता के साथ आश्वासत किए कि सभी मिलकर बेहतर काम करेंगे ।
0 टिप्पणियाँ