कौशिल्या माता की नगरी चंदखुरी स्थित पीएमश्री स्कूल में अब तक नहीं हुआ पाठ्यपुस्तकों का वितरण, एनएसयूआई ने जताई नाराजगी
( उमेश्वरी सतनामी जिला रायपुर )
रायपुर, चंदखुरी।
शिक्षण सत्र 2025-2026 प्रारंभ हुए एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद चंदखुरी स्थित पीएमश्री एआरबीएसएजीईएस शासकीय अंग्रेज़ी/हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अब तक छात्रों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण नहीं हो पाया है। इससे विद्यार्थियों और अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन तथा विधानसभा अध्यक्ष अजीत कोसले के निर्देशानुसार आरंग विधानसभा एनएसयूआई महासचिव अभिषेक गायकवाड़ एवं कृतेश गायकवाड़ अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल पहुंचे और पुस्तक वितरण की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्राथमिक, मिडिल और उच्चतर माध्यमिक किसी भी स्तर की कक्षाओं में अब तक पुस्तकों का पूर्ण रूप से वितरण नहीं हुआ है।
इस संबंध में एनएसयूआई द्वारा पूर्व में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरंग को लिखित में शिकायत दी गई थी, जिसमें त्वरित पुस्तक वितरण की मांग की गई थी। अब तिमाही परीक्षा में केवल एक महीना ही शेष रह गया है, ऐसे में पुस्तकें न मिलने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। छात्र-छात्राएं मानसिक दबाव में हैं और शिक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
इस मौके पर एनएसयूआई महासचिव अभिषेक गायकवाड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द छात्रों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण नहीं किया गया, तो एनएसयूआई छात्र हित में व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की होगी।
निरीक्षण के दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारी कृतेश, अभिषेक, तरुण, देवव्रत, राज, उमेश, मनीष, देव, सुभाष, संतोष, दीपक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में जल्द से जल्द पुस्तक वितरण की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ