अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन छत्तीसगढ़ की इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य, मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदाती समिति रायपुर, द्वारा आज रेलवे स्टेशन रायपुर का निरीक्षण किया गया ।


रेलवे स्टेशन रायपुर का निरीक्षण किया गया ।

            निरीक्षण के दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री *चितरंजन कुमार पर्वत* जी, संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री *शैलेश चौधरी* के साथ रेलवे स्टेशन रायपुर के स्टेशन मास्टर श्री आर के मंडल जी, डिप्टी  SS कमिश्नर श्री सत्येंद्र सिंह जी , नापतौल विभाग के कंट्रोलर श्री देवेंद्र भारद्वाज सर जी के कहने पर डिप्टी कंट्रोलर श्री रविशंकर सोरी जी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई स्वच्छ एवं एक्सीलेटर, लिफ्ट चालू पाया गया। वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों एवं विकलांगों,  के लिए रेलवे ने लिफ्ट की सुविधा प्रदान की है, यह सुविधा युवा पुरुष एवं महिलाएं अति आवश्यक होने पर ही इस्तेमाल करे। रेलवे परिसर में जितने भी दुकान संचालित है दुकानदारों को एमआरपी में सामग्री बेचने एवं एक्सपायरी तिथि देखकर  विक्रय करने की बात बताई साथ ही जितने भी होटल संचालित है स्वच्छता एवं सही मूल्य पर एवं  क्वांटिटी और क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री लोकेश वर्मा एवं खैरागढ़ जिला अध्यक्ष श्री संजय वर्मा  ,रायपुर जिला अध्यक्ष  दुर्गेश वर्मा, पी. एल कुर्रे (प्रीतलाल कुर्रे), आशीष कंठले, रोहित कुमार वर्मा   आदि उपस्थित रहे।