लाहोद मुख्य मार्ग जर्जर, गड्डों में पानी से हादसों को दे राहा बुलावा
बलौदाबाजार! ग्राम पंचायत लाहोद के मुख्य मार्ग से लेकर स्कूल तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाने से ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा तकलीफ स्कूल, कॉलेज जाने वाले बच्चों को होती है। वही सड़क के बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना नड़ता है। इसी वजह से ग्रामीण गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। विदित हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 15वर्ष पूर्व उक्त मार्ग का निर्माण किया गया था। वर्तमान में सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो चुके है। बारिश का पानी गड्ढों में भर जाने से गहराई का अनुमान नहीं लगता जिससे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। लाहोद के मुख्य मार्ग होने के चलते आसपास के 20-25 ग्रामों के लोग व विद्यार्थी इस मार्ग से आना-जाना करते हैं। पिछले 10 वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण की मांग किया जा रहा है किन्तु आज तक निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। पूरे मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आवागमन करना अत्यधिक मुश्किल है। ग्राम पंचायत लाहोद सरपंच किशोर साहू ने बताया कि उनके द्वारा मंत्री राम विचार नेताम हाल मे सुशासन तिहार मे कलेक्टर दीपक सोनी को भी इस बात से रूबरू कराया गया उन्होंने बहुत जल्द मरम्मत की बात कही थी मुख्यमंत्री ग्राम सडक पूरी तरह भेल नजर आता हुवा बलौदाबाजार जिला मुख्ययालय से महज 12 की मी पर स्थित ग्राम पंचायत लाहोद बस स्टेण्ड लाहोद से स्कूल तक एक किलोमीटर से अधिक लंबे इस मार्ग पर डामर का नामोनिशान नहीं है। सियाराम साहू नरेंद्र साहू पूर्व सरपंच महेन्द्र डहरिया कमल पटेल पदुम पटेल सहित ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निर्माण कार्य 15 वर्ष पहले लाख रुपये की लागत से बनाया गया था जिसमें तीन साल की गारंटी थी जो अब समाप्त हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क पांच साल में पूरी तरह बर्बाद हो गई है। ग्राम लाहोद के सरपंच किशोर साहू बानु ने जिला प्रशासन से शीघ्र पुनर्निर्माण करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ