पदों में कटौती स्वीकार नहीं, शिक्षक साझा मंच ब्लॉक बम्हनीडीह द्वारा धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर तहसील कार्यकाल में सौंपा ज्ञापन
*क्रमोन्नति का जनरल आर्डर जारी करने, पूर्व सेवा अवधि के आधार पर पेंशन एवं 2008 के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्तकरण करने की मांग*
*शिक्षक साझा मंच ब्लॉक बम्हनीडीह द्वारा तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर एवं रैली निकालकर क्रमोन्नति, पेंशन, युक्तियुक्तकरण सहित शिक्षक एल.बी. संवर्ग की मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के नाम तहसीलदार बम्हनीडीह के माध्यम से ज्ञापन सौंपा*
सौंपे गए ज्ञापन में मांग शामिल है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर, WA 261/2023 डबल बेंच के दिनांक 28/02/2024 को पारित निर्णय अनुसार श्रीमती सोना साहू, शिक्षक पंचायत/शिक्षक एल.बी. को पंचायत व शिक्षा विभाग की पूर्व सेवा अवधि की गणना कर एरियर्स सहित क्रमोन्नत वेतनमान भुगतान किया गया है, इसी तर्ज पर, प्रदेश के सभी पात्र शिक्षक एल.बी. संवर्ग के लिए एरियर्स सहित क्रमोन्नत वेतनमान भुगतान हेतु जनरल आर्डर जारी किया जाए।
शिक्षक एल.बी. संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना कर पेंशन व अन्य लाभ प्रदान किए जाएं।
पदोन्नति में बीएड प्रशिक्षण की अनिवार्यता:
पदोन्नति में बीएड प्रशिक्षण की अनिवार्यता को शिथिल किया जाए। पूर्व की भांति शिक्षक से व्याख्याता एवं व्याख्याता से प्राचार्य पदोन्नति के लिए बीएड प्रशिक्षण की अनिवार्यता शिथिल कर, डी.एड. प्रशिक्षित शिक्षक संवर्ग को भी पदोन्नति हेतु अवसर प्रदान किया जाए। साथ ही, प्राचार्य के सीधी भर्ती के 10% पदों को विभागीय परीक्षा लेकर तत्काल भरा जाए।
वर्तमान में हुए युक्तियुक्तकरण में व्यापक विसंगतियां हैं, अतः दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। इन व्यापक विसंगतियों को देखते हुए, दिनांक 02/08/2024 को जारी नियम के तहत हुए विद्यालय एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को तत्काल निरस्त किया जाए। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया सेटअप 2008 के विपरीत है। विद्यालयों में 31/03/2008 में वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत पद के अनुरूप युक्तियुक्तकरण किया जाए।
धरना प्रदर्शन को शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धन्यकुमार पांडेय, जिला पदाधिकारी राजेंद्र जायसवाल, कुमार सिंह राज, प्रदीप श्रीवास, ने समर्थन दिया।
आज धरना प्रदर्शन में शिक्षक साझा मंच ब्लॉक बम्हनीडीह से प्रदेश उपसंचालक बसंत चतुर्वेदी, छबि पटेल, जिला संचालक रविन्द्र राठौर, ब्लॉक संचालक उमेश तेम्बुलकर, ब्लॉक संचालक संजय चौहान, शैलेष दुबे, राजीव नयन शुक्ला, गोपाल जायसवाल, रामकृपाल डडसेना, विकेश केशरवानी, शिव पटेल, पूर्णिमा तिवारी, सरला प्रधान, हृदय राठौर, नवधा चंद्रा, उत्तम साहू, जगेंद्र वस्त्रकार, कौशल साहू, सनत सिदार,संतोष कुमार देवांगन,गायत्री वस्त्रकार, कुमारी बाई यादव, सरला फ्रैंकलिन, माधुरी देवांगन, श्रीमती ललिता डड़सेना जीवन लाल यादव, पूर्णेंद यादव दिलीप पांडे, सनत कुमार सिदार, दिलेश्वर आजाद, शिव नारायण जायसवाल, शरद चतुर्वेदी, कौशल साहू, फागुलाल राठौर, छोटे लाल श्रीवास, सरोज कुमार बंजारे, रवि कुंभकार, खिलेश कटकवार, शिव कुमार कंवर, श्याम सुंदर उराँव, अंब्रोस खलको, धनीराम पटेल, पुनाराम देवांगन, घनश्याम डडसेना, चंद्र कुमार चंद्रा, शहीदुल हक कादरी, गिरवर सिंह कवर, बुदेश कुमार पटेल,भुवन लाल बंजारे, सीमा पटेल, रामकुमार केवट, सत्यनारायण धीवर, जीपी सूर्यवंशी, जीवन लाल राठौर, भुवनेश्वर सिंह कवर, गंगाराम पटेल, गोपाल प्रसाद सूर्यवंशी, हेम प्रकाश तिवारी, योगेश कुमार सोनी, संजय यादव अनिल कुमार राठौर, पीतांबर साहू, रवीन्द्र कुमार दुबे, गोपाल जयसवाल, दुगेश चंद्रा, सम्मेसिंह कंवर, दीपक कुमार सिदार. संतोष कुमार साहू, विनोद कुमार राठौर, ललित राम मनहर, कन्हैया लाल देवांगन, शिला राम सांवरा, धनेश्वर प्रसाद देवांगन, पुष्पा मरकाम, प्रमोद कुमार कश्यप, संत राम कश्यप, प्रकाश नारायण शशि, कृष्ण कुमार निर्मलकर सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।
शिक्षक साझा मंच
ब्लॉक बम्हनीडीह





0 टिप्पणियाँ