सृजन विद्यालय में ग्रीन डे एवं नाग पंचमी हर्षोल्लास से मनाई गई

आरंग। सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आरंग में ग्रीन डे एवं नाग पंचमी का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हरियाली को बढ़ावा देने के लिए रंग-बिरंगी ड्रॉइंग, पेंटिंग और फलदार एवं फूलदार पौधों का रोपण किया।


विद्यालय परिसर में रैनी डांस का आयोजन भी हुआ, जिसमें छात्रों ने प्रकृति से जुड़ाव का आनंद लिया। शिक्षकों ने छात्रों को प्रकृति को हरा-भरा और स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी। बच्चों ने पत्तियों और फूलों की मदद से गणेश जी की आकृति बनाई, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही।


इस अवसर पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों को मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक विकास का भी अवसर प्रदान किया गया।


सावन शुक्ल पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में नाग पंचमी पर्व की धार्मिक परंपराओं के अनुसार पूजा-अर्चना की गई। नाग देवता और भगवान शिव की आराधना के साथ शिवजी की आरती की गई और सभी को प्रसाद वितरित किया गया।


साथ ही यह घोषणा की गई कि श्रवण शुक्ल सप्तमी को महाकवि तुलसीदास जयंती भी विद्यालय में मनाई जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएं भाषण, गीत और कविता के माध्यम से तुलसीदास जी के जीवन से प्रेरणा लेंगे।


इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छात्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, उपसचिव श्री सतीश सोनकर, प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, उपप्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा, प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।


विद्यालय परिवार द्वारा यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।