कुलपति श्री कावरे ने किया पत्रकारिता विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश



रायपुर, 8 जुलाई।

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति श्री महादेव कावरे (आई.ए.एस.) ने आज विश्वविद्यालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालक एवं बालिका छात्रावास, मेस, कैंटीन, आवासीय परिसर, अतिथि गृह तथा निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का गहन निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान श्री कावरे ने छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने तथा आवश्यक संधारण कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास भवनों को यूजीसी एवं शासन के आधुनिक मापदंडों के अनुरूप उन्नत करने, रिक्रेयेशन हॉल एवं पालकों हेतु अतिथि कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। साथ ही छात्रावासों में अतिरिक्त सीटें बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया।


खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुलपति महोदय ने बैडमिंटन कोर्ट की मरम्मत कराने और अन्य खेल जैसे वॉलीबॉल, लॉन टेनिस एवं बास्केटबॉल के लिए स्थल चिन्हित करने को कहा। उन्होंने परिसर में ओपन जिम विकसित करने और खेल मैदान की सफाई व उन्नयन हेतु खेल विभाग के सहयोग से कार्य कराने के निर्देश दिए।


श्री कावरे ने पुराने फर्नीचर एवं उपकरणों की मरम्मत अथवा अपलेखन के निर्देश दिए तथा आवश्यक संसाधनों की पूर्ति हेतु नियमानुसार क्रय करने को कहा। उन्होंने स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान प्रारंभ करने तथा छात्रावासों में पर्यावरण समिति गठित कर उद्यानिकी विकसित करने हेतु वन, उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन लेने की बात कही। इसके साथ ही एनआईटी के आर्किटेक्ट विभाग तथा सामाजिक व पर्यावरणीय संस्थाओं से सहयोग प्राप्त करने का सुझाव भी दिया।


निरीक्षण के दौरान कुलपति श्री कावरे ने अतिथि गृह को शीघ्र प्रारंभ करने तथा आवासीय परिसर में आवश्यक सिविल कार्यों हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का जायजा लेते हुए अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया। विश्वविद्यालय परिसर के संधारण कार्य अब पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कराए जाने का निर्णय लिया गया है।


इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता श्री अभिनव श्रीवास्तव एवं कुलसचिव श्री सुनील कुमार शर्मा उपस्थित रहे।


– सुनील कुमार शर्मा

(कुलसचिव)