आषाढ़ी पूर्णिमा पर अग्रोहा कॉलोनी में धम्मदेशना का आयोजन, बड़ी संख्या में उपासक-उपासिकाएं हुईं शामिल
( उमेश्वरी, रायपुर जिला ब्यूरो चीफ )
रायपुर। आषाढ़ी पूर्णिमा के पावन अवसर पर डॉ. अम्बेडकर मंगल भवन, अग्रोहा कॉलोनी, डी.डी. नगर रायपुर में बौद्ध समाज डी.डी. नगर, मैत्रेयी महिला समिति एवं महिला सशक्तिकरण संघ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में भव्य धम्मदेशना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत धम्मचारी नागरत्न जी द्वारा तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर तथा अगरबत्ती अर्पण के साथ की गई। इसके पश्चात सामूहिक वंदना का आयोजन हुआ। महिला उपासिकाओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर धम्मचारी नागरत्न जी का स्वागत किया। आयुष्यमान पाटिल और आयुष्यमती अंजीरा पाटिल ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया।
धम्मदेशना के दौरान नागरत्न जी ने तथागत बुद्ध के जीवन, धम्म जयंती, संघ स्थापना एवं करुणा व मैत्री के सिद्धांतों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उपस्थित उपासक-उपासिकाओं ने धम्मज्ञान प्राप्त कर लाभान्वित होने का अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम के अंत में धम्मपालन गाथा का सामूहिक पाठ हुआ। तत्पश्चात खीर का वितरण आयुष्यमती विजयश्री सहारे और रोशनी वैद्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर "बुद्ध और उनका धम्म" ग्रंथ का वाचन प्रारंभ किया गया, जिसे मोतिमाला कोल्हेकर द्वारा वर्षावास पूर्ण होने तक नियमित रूप से किया जाएगा।
धम्मदेशना कार्यक्रम में सुरेंद्र कोल्हेकर, विनोद मेश्राम, दीपक रंगारी, ओ.डी. तिरपुड़े, महेश बड़ोले, शैलेश लोनारकर, पाटिल जी, राजेश धारगाये, मिना खांडेकर, सुशीला भीमटे, सुनीता रामटेके, भारती टेंभेकर, अल्का बोरकर, अनिता भीमटे, मधुलता भैसारे, मञ्जूषा माटे सहित अनेक उपासक-उपासिकाएं सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी आयोजकों और उपस्थितजनों को आयोजक मंडल की ओर से साधुवाद एवं धन्यवाद प्रेषित किया गया। आगामी 13 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक अगली धम्मदेशना का आयोजन निर्धारित है, जिसमें धम्मचारी नागरत्न जी द्वारा पुनः धम्म ज्ञान की श्रृंखला दी जाएगी। यह जानकारी इंजीनियर सी.डी. खोबरागड़े, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, संस्कार विभाग, भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
0 टिप्पणियाँ