---

ग्राम बुडेरा में हरेली पर्व धूमधाम से मनाया गया, गौठान का शुभारंभ और गुलाबी गैंग का गठन


खरोरा। समीपस्थ ग्राम बुडेरा में छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार हरेली पर्व को हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। सरपंच राजा भरत साहू के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में गांववासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


हरेली के अवसर पर ग्राम पंचायत परिसर में ग्रामीणों ने एकत्र होकर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा की और छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों का भरपूर आनंद उठाया। पूरे क्षेत्र में हरेली की धूम देखी गई।


इस अवसर पर सरपंच राजा भरत साहू ने गांववासियों की मांग पर गौठान का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया। सरपंच ने बताया कि खुले में घूमते मवेशियों की समस्या को देखते हुए गौठान की स्थापना की गई है, जिससे खेती को नुकसान से बचाया जा सके।


वहीं, गांव में लगातार बढ़ रहे अवैध शराब व्यापार और शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को रोकने के लिए गुलाबी गैंग का गठन किया गया। इस गैंग में गांव की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी ली है। महिलाओं ने बताया कि शराब के कारण गांव में घरेलू हिंसा और सामाजिक अशांति की घटनाएं बढ़ रही थीं, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।


गुलाबी गैंग के गठन से गांव में महिलाओं के बीच आत्मबल बढ़ा है और यह उम्मीद की जा रही है कि इस पहल से प्रेरित होकर अन्य ग्राम पंचायतों में भी ऐसे महिला समूहों का गठन किया जाएगा।


इस कार्यक्रम में गांव के पंच, उपसरपंच, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



---