//प्रेस नोट//
*थाना कसडोल*
दिनांक 28.07.2025
● *कसडोल नगर में लोहे की धारदार तलवार से हमला करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
● *आरोपी द्वारा पुरानी वाद-विवाद को लेकर प्रार्थी एवं उसके भाई पर किया गया लोहे की तलवार से हमला*
प्रार्थी पुरुषोत्तम सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 12 कसडोल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 25.07.2025 के बजरंग चौक के पास पीने के लिए पानी पाउच मांगने की बात को लेकर आरोपी प्रीतम साहू से विवाद हुआ था। कि *दिनांक 27.07.2025 को रात्रि करीबन 08:40 बजे समलाई माता मंदिर के पास आरोपी प्रीतम साहू फिर आया एवं प्रार्थी के साथ खड़े टिकेश्वर दास को धक्का दिया तथा प्रार्थी के भाई के सांथ मारपीट करने लगा, जिसे प्रार्थी द्वारा पकड़ने की कोशिश करने पर आरोपी द्वारा अपने घर से लोहे का धारदार तलवार लेकर दौड़ते हुए आया एवं प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर उसे पर वार कर दिया,* जिससे प्रार्थी के बाएं हाथ की भुजा एवं हथेली में चोंट आया है।
कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 517/2025 धारा 109 बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। *प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रीतम साहू को हिरासत में लिया गया तथा उससे एक लोहे का धारदार तलवार जप्त* किया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थी एवं उसके भाई के साथ पुरानी बात को लेकर वाद विवाद करते हुए उस पर लोहे की तलवार से वार करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 28.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- प्रीतम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी बजरंग चौक कसडोल थाना कसडोल
0 टिप्पणियाँ