वर्षावास अवसर पर बुद्ध विहार में त्रिशरण, धम्म वाचन एवं पुण्यदान कार्यक्रम संपन्न
(उमेश्वरी सतनामी)
रायपुर, 20 जुलाई 2025।
रविवार को प्रातः 9:30 बजे से 11:00 बजे तक आंबेडकर बुद्ध विहार, अग्रोहा कॉलोनी, डी.डी. नगर, रायपुर में वर्षावास के विशेष अवसर पर एक प्रेरणादायक एवं शांति पूर्ण धम्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत त्रिशरण, पंचशील और आना पान सति ध्यान साधना से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहभागी बने।
विहार में निवासरत भंते आनंद बोधि जी द्वारा ‘बुद्ध और उनका धम्म’ ग्रंथ का वाचन किया गया। वाचन के माध्यम से शाक्य और कोलिय वंशों के मध्य जलविवाद की ऐतिहासिक घटना पर आधारित धम्मदेशना दी गई, जिसमें करुणा, समाधान और शांति का संदेश प्रमुख रहा।
कार्यक्रम में डॉ. रमेश सुखदेव, रवि बौद्ध, अनिरुद्ध कोचे, नीलेश काबड़े, दिलीप मेश्राम, दीनदयाल रायकर, ओ. डी. तिरपुड़े, जी. एस. बावनगड़े, एस. पी. गोस्वामी, सुनीता गोस्वामी, सुनीता रामटेके, सुरेंद्र कोल्हेकर, अनिल टेंभेकर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अनिरुद्ध कोचे जी द्वारा विहार भवन के रखरखाव हेतु ₹5000 (पाँच हजार रुपये) की सहयोग राशि प्रदान की गई। उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनके इस पुण्य कार्य के लिए पुण्यनुमोदन करते हुए उनके परिवार की सुख-शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वहीं रवि बौद्ध जी द्वारा भवन के मुख्य द्वार हेतु चार चाबी वाला ताला दान किया गया, जिनके लिए भी पुण्यनुमोदन करते हुए मंगलकामना की गई।
कार्यक्रम का समापन सभी प्राणियों के लिए मंगलमैत्री एवं शांति की भावना के साथ समापन गाथा द्वारा किया गया। आयोजकों ने बताया कि आज शाम को धम्म देशना नहीं होगी, किंतु कल सोमवार से प्रतिदिन शाम 5:30 से 7:00 बजे तक नियमित धम्म देशना जारी रहेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी को "साधुवाद, नमो बुद्धाय, जय भीम, जय संविधान, प्रबुद्ध भारत" का संदेश दिया गया।
प्रेषक:
इंजी. सी. डी. खोबरागड़े
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, संस्कार विभाग
भारतीय बौद्ध महासभा, रायपुर (छ.ग.)
0 टिप्पणियाँ