यह घटना बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र की है, जहां ग्राम गैतरा की सरपंच भागीरथी कुर्रे पर चाकू से हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह विवाद गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर हुआ। सरपंच द्वारा शराब बेचने का विरोध किए जाने पर एक युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

मुख्य बिंदु:

  • घटना स्थल: ग्राम गैतरा, बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र

  • घायल: सरपंच भागीरथी कुर्रे (ICU में भर्ती, निजी अस्पताल में इलाज जारी)

  • आरोप: ग्रामीणों ने शराब कोचिए पर सरपंच पर हमला करने का आरोप लगाया है

  • विवाद का कारण: गांव में शराब न बेचने को लेकर युवक से विवाद

  • गिरफ्तारी की मांग: घटना के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण सिटी कोतवाली पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की

  • पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


 ग्रामीण का बाइट - विडियो देखे 






आज दिनांक 14.07.2025 को ग्राम गैतरा में घटित चाकूबाजी की जानकारी

प्रार्थी उपसरपंच ग्राम गैतरा सुखराम यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आज दिनांक 14.07.2025 के करीबन 01.30 बजे ग्राम सरपंच भागीरथी कुर्रे के साथ ग्राम गैतरा में अपने घर पर शराब रखने वाले आरोपी साहिल वर्मा को समझाने गए थे, कि इसी बीच साहिल वर्मा द्वारा अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए, अपने हाथ में रखे चाकू से सरपंच भागीरथी कुर्रे के पेट पर प्राणघातक वारकर उन्हें गंभीर चोट पहुंचाया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 679/2025 धारा 296,351(2),109 बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी साहिल वर्मा को हिरासत में लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम जांच विवेचना कार्यवाही जारी है।