संभागायुक्त महादेव कावरे ने ग्राम पंचायत बेलर के सचिव तामेश्वर कुमार ध्रुव को किया बहाल
रायपुर। रायपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने ग्राम पंचायत बेलर के सचिव तामेश्वर कुमार ध्रुव को बहाल कर दिया है। उल्लेखनीय है कि श्री ध्रुव को जिला पंचायत रायपुर द्वारा 20 अक्टूबर 2021 को स्थानांतरण आदेश का पालन नहीं करने और अन्य अनियमितताओं के आरोप में पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
श्री ध्रुव ने इस आदेश के विरुद्ध संभागायुक्त के समक्ष अपील दायर की थी। अपील की सुनवाई के दौरान यह तथ्य सामने आया कि श्री ध्रुव, जो कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारी हैं, उन्हें न तो सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कोई चेतावनी दी गई थी और न ही सामान्य प्रशासन समिति से कोई प्रस्ताव पारित किया गया था।
इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए संभागायुक्त श्री कावरे ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत गठित पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के अनुरूप निर्धारित विभागीय जांच प्रक्रिया के पालन नहीं होने को गंभीरता से लिया। उन्होंने 29 अक्टूबर 2021 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर द्वारा जारी बर्खास्तगी आदेश को निरस्त करते हुए अपील स्वीकार की और श्री ध्रुव को पुनः पद पर बहाल करने का आदेश दिया।
इस निर्णय से श्री ध्रुव को न्याय मिला है, वहीं प्रशासनिक प्रक्रिया के उचित पालन की भी पुनः पुष्टि हुई है।
0 टिप्पणियाँ