● *पुलिस टीम द्वारा रिपोर्ट के 02 घंटे के भीतर चोरी के सभी आरोपियों को लिया गया हिरासत में*
● *आरोपियों द्वारा दुकान के पिछले दीवाल में बड़ा होल कर दुकान अंदर प्रवेश कर दिया गया चोरी की घटना को अंजाम*
● *आरोपियों द्वारा चिल्हर सिक्के एवं 28 नग चांदी का सिक्का सहित कुल ₹24,600 कीमत मूल्य का सामान किया गया था चोरी*
● *पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों से चोरी गया संपूर्ण सामान किया गया बरामद*
● *थाना पलारी पुलिस टीम को चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में करने में मिली सफलता*
प्रार्थी तामेश्वर प्रसाद देवांगन निवासी ग्राम वटगन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह ग्राम वटगन चौराहा कौवाडीह रोड डोमन ट्रेडर्स दुकान का संचालक है। कि उसके द्वारा दिनांक 08.08.2025 को रात्रि 8:30 बजे अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया, फिर *दिनांक 09.08.2025 के सुबह
जब दुकान आकर ताला खोल कर देखा, तो अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। दुकान अंदर के पिछले दीवाल को तोड़कर कोई अज्ञात चोर द्वारा अंदर घुसकर काउंटर में रखें चांदी सिक्का कु
ल 28 नग कीमती ₹6600 एवं एक थैला में रखा चिल्हर सिक्के कीमती ₹18000 कुल ₹24,600 का सामान किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी* कर ले गया है। की रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 282/2025 धारा 331(4),305(ए),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया, साथ ही पुलिस टीम द्वारा दुकान अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज का भी गहन अवलोकन* किया गया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर पाया गया कि दुकान के पिछले दीवाल में एक होल करके चोर दुकान अंदर प्रवेश किया है। साथ ही यह भी पाया गया कि उक्त होल से कोई छोटा बालक ही अंदर प्रवेश कर सकता है। कोई युवा या बड़ा आदमी उस होल से अंदर नहीं आ सकता। *इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में भी दो अपचारी बालक दुकान अंदर से सामान चोरी करते हुए दिख रहे हैं, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों अपचारी बालको की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें दोनों बालकों द्वारा आरोपी धर्मेंद्र बंजारे के साथ मिलकर पिछले दीवाल को तोड़ते हुए उसमें होल बनाकर दुकान में चोरी करना* स्वीकार किया गया।
उक्त जानकारी के आधार तुरंत आरोपी धर्मेंद्र बंजारे को भी हिरासत में लिया गया। *आरोपियों से चोरी गया चिल्हर सिक्के तथा चांदी का सिक्का एवं दीवाल को तोड़ने में प्रयुक्त एक सब्बल एवं लोहे का बसूला जप्त किया गया है। इस प्रकार थाना पलारी पुलिस टीम को प्रकरण में चोरी के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद करने में सफलता मिली* है। कि प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 09.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. धर्मेंद्र बंजारे उम्र 34 साल निवासी ग्राम वटगन थाना पलारी
2. अपचारी बालक 02 नफर
0 टिप्पणियाँ