पीएम श्री भरत देवांगन सेजेस खरोरा के 10 छात्र-छात्राओं ने "फ्यूचर साइंटिस्ट कैंप - NEP 2040" में लिया उत्साहपूर्वक भाग
खरोरा
छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर, रायपुर में 23 से 27 जुलाई तक आयोजित 5 दिवसीय "फ्यूचर साइंटिस्ट कैंप - NEP 2040" में पीएम श्री भरत देवांगन सेजेस खरोरा के 10 होनहार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस विशेष विज्ञान शिविर में छात्रों को विज्ञान, तकनीक एवं योग के क्षेत्रों में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया।
कैंप की शुरुआत प्रतिदिन 30 मिनट के योग अभ्यास से हुई, जिसमें आईआईटी भिलाई के योग प्रशिक्षक पावेंद्र सर ने विद्यार्थियों को योग की महत्ता और तकनीक सिखाई।
आईआईटी भिलाई के डॉ. गगन राज गुप्ता एवं निकेत जायसवाल ने इलेक्ट्रिसिटी का संचार तथा हीट ट्रांसफर के विभिन्न सिद्धांतों — कंडक्शन, कन्वेक्शन, रेडिएशन — को रोचक प्रायोगिक गतिविधियों के माध्यम से समझाया। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बुनियादी समझ भी छात्रों को दी गई।
फोर्स और प्रेशर से संबंधित प्रयोगों ने छात्रों की वैज्ञानिक सोच को मजबूती दी। शिविर में छात्रों ने सुगंधित हर्बल साबुन बनाना भी सीखा, जिससे नवाचार एवं स्वरोजगार की ओर रुझान को बल मिला।
इसके अलावा, मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स की कार्यप्रणाली को प्रदर्शित कर छात्रों को उनका व्यवहारिक उपयोग समझाया गया। कैंप में कंप्यूटर आधारित लर्निंग को प्रोत्साहित किया गया तथा प्रतिदिन स्मार्टफोन और लैपटॉप के माध्यम से क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
विद्यालय की ओर से शिक्षिका सना करीम ने छात्रों के साथ सहभागिता कर विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में शामिल थे:
कवि पंसारी, लव्य वर्मा, अनुराग शर्मा, तन्मय वर्मा, रेखराज निषाद, युवराज देवांगन, खनक डहरिया, समृद्धि वर्मा, साक्षी वर्मा एवं मुस्कान वर्मा।
---
0 टिप्पणियाँ