महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए खुशखबरी — 15 अगस्त से फिर भर सकेंगी फॉर्म

रायपुर, 13 अगस्त 2025। महतारी वंदन योजना का लाभ अब उन पात्र महिलाओं तक भी पहुंचेगा जो पहली बार आवेदन से वंचित रह गई थीं। राज्य सरकार ने बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार योजना से जुड़े कैंप और गांवों की छूटी हुई महिलाओं को फिर से आवेदन का अवसर देने का फैसला लिया है। इसके तहत 15 अगस्त 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 23 जुलाई को हुई विभागीय समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए थे। विभाग के संचालक पी.एस. एल्मा द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि 15 सितंबर तक आवेदनों का सत्यापन सेक्टर से जिला स्तर तक किया जाएगा। इसके बाद 16 से 25 सितंबर के बीच सभी सत्यापित आवेदन वेब पोर्टल पर अपलोड होंगे।


योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। आवेदन के लिए इच्छुक महिलाएं नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत कार्यालय से फॉर्म लेकर भर सकती हैं और आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ जमा कर सकती हैं।


योजना के लिए पात्रता मानदंड:

छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी विवाहित महिलाएं।

न्यूनतम आयु 21 वर्ष।

विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्त महिलाएं भी पात्र।


इस पहल से सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।