आरंग में शालेय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, 150 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


आरंग। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य यशोदा योगी, पूर्व सहायक क्रीड़ा अधिकारी नीलमणि चन्द्राकर, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक कमलेश यादव, के.के. देवांगन, जय शंख, योगेश बघेल, दीपक साहू, भोजराज प्रधान, प्रियल साहू, प्रीति साहू, अर्चना मैम, हंसराज जलक्षत्री, जितेंद्र यादव, लक्ष्मीनारायण पटेल, कोच कुलदीप कुंजे, डिकेश साहू, जिवेंद्र सोनकर एवं अन्य व्यायाम शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।



कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा एवं विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी राकेश प्रधान ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

बालक/बालिका वर्ग U-14, 17 और 19 वर्ष में सृजन आरंग, गांधी आरंग, लखोली, गनोद, फरफोद, पचेडा, गुल्लू, नव सृजन समोदा, ज्ञानदीप, भानसोज, सेजेस अरंग एवं पीएम श्री अरुंधति विद्यालयों से 150 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।


चयनित खिलाड़ियों को शालेय विकास समिति के संरक्षक लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर, सहायक सचिव सतीश सोनकर, प्राचार्य यशोदा योगी, उपप्राचार्य भारती वर्मा, प्रधान पाठक सोहागा देवांगन, खेल शिक्षक हंसराज जलक्षत्री एवं समस्त शिक्षकवृंद ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।


इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन ने खेल भावना को बढ़ावा देते हुए विद्यार्थियों में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।