सक्ती जिले के टेमर उप स्वास्थ्य केंद्र में 15 अगस्त को नहीं हुआ ध्वजारोहण, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत
सक्ती। जिले के ग्राम टेमर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कलेक्टर सक्ती को लिखित शिकायत सौंपी है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण न करना न केवल लापरवाही है, बल्कि यह कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति की भावना की कमी को दर्शाता है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रत्येक शासकीय संस्था में राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण होना चाहिए, ताकि राष्ट्र के प्रति सम्मान और निष्ठा प्रकट हो सके।
ग्रामीणों ने इस गंभीर लापरवाही की जांच कर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे भविष्य में ऐसी चूक न हो।
शिकायत पर ग्रामीण सोनू पटेल, विपिन कुमार पटेल, वासुदेव राम, एवं तस्लीम कुमार सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। आवेदन पर ग्रामवासी वेद प्रकाश देवांगन ने प्रमुख रूप से हस्ताक्षर कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
यह शिकायत 28 अगस्त 2025 को कलेक्टर कार्यालय सक्ती में जमा की गई।






0 टिप्पणियाँ