बलौदाबाजार, 03 अगस्त 2025 –
प्रगतिशील सतनामी समाज छत्तीसगढ़ की कसडोल ब्लॉक इकाई की महत्वपूर्ण बैठक आज ग्वालिनडीह ( हटौद बाजार) में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी चंद्रशेखर सांडे ने की, जबकि ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट नकुल बांधे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात समाज के समक्ष मौजूद ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। वर्तमान ब्लॉक इकाई के कार्यकाल की समाप्ति के कारण आगामी 17 अगस्त को नया निर्वाचन कराने का निर्णय लिया गया। उक्त निर्वाचन के दस दिन पहले तक नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा, मतदाता सूची तैयार की जाएगी तथा सदस्यता शुल्क जमा करने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
बैठक में एक महिला सदस्य द्वारा न्याय की मांग रखी गई, जिसे गंभीरता से सुना गया और आश्वासन दिया गया कि आगामी बैठक में इस विषय को कार्यवाही में सम्मिलित किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर सांडे, एडवोकेट नकुल बांधे, पी.के. घृतलहरे, विनोद चेलक, मोहर साय चेलक, मोहन पुरैना, एडवोकेट रविशंकर बंजारे, यादराम हिरवानी, सालिकराम, रामसागर कोसले, पत्रकार मोतीलाल बंजारे, जितेंद्र जांगड़े, मनीराम डहरिया अजय सांडे सहित ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक ने समाज की एकता, संगठन और आगामी सामाजिक गतिविधियों के संचालन की दिशा में मील का पत्थर साबित होने का संकेत दिया।
0 टिप्पणियाँ