मृतकों के नाम 

1. तेजेश्वर प्रसाद नेताम पिता वेद प्रकाश उम्र 23 साल निवासी ग्राम ढाबाडीह लटुवा 

2. राजा ध्रुव पिता विष्णु ध्रुव उम्र 32 साल निवासी ग्राम पारागांव चौकी करहीबाजार 

3. सोनारिन ध्रुव पति स्वर्गीय सोनाई ध्रुव उम्र 70 साल निवासी ग्राम पारागांव चौकी करहीबाजार 


राजा ध्रुव के साथ दो बच्चे थे जो कि घायल अवस्था में है तथा जिन्हें उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है 

घायलों के नाम

1. परसराम ध्रुव पिता रामसिंह ध्रुव उम्र 4 साल 

2. मनीषा ध्रुव पिता टॉप लाल ध्रुव उम्र ढाई साल 


दोनों मोटरसाइकिल के नंबर 


1. राजा ध्रुव जिसमें बैठा था उसे मोटरसाइकिल का नंबर CG 22 U9266 

2. दूसरे मोटरसाइकिल का नंबर CG22 AE 0970