जिला स्तरीय क्रिकेट क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के लिए सृजन विद्यालय के तीन खिलाड़ी चयनित
आरंग (छ.ग.) – सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, आरंग के विद्यार्थियों ने विकासखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के भावेश सोनकर (कक्षा 11वीं), गोपी पाल (कक्षा 9वीं), तौसीफ रज़ा (कक्षा 11वीं), दवेन्द्र साहू (कक्षा 12वीं), तुषार साहनी (कक्षा 9वीं), रोहन जलक्षत्री (कक्षा 12वीं), होमेश चौहान (कक्षा 11वीं), पारस साहू (कक्षा 12वीं) और दीपेश यादव ने भाग लिया और शानदार खेल प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में अपने अद्भुत कौशल और समर्पण से पारस साहू, होमेश चौहान और भावेश सोनकर का चयन जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 के लिए किया गया, जो विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
चयनित खिलाड़ियों को विद्यालय की शालेय विकास समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर, सहसचिव सतीश सोनकर, संस्था के प्राचार्य यशोदा योगी, उपप्राचार्य भारती वर्मा, प्रधान पाठक सोहागा देवांगन, खेल शिक्षक हंसराज जलक्षत्री एवं समस्त शिक्षकगणों ने शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ हाई स्कूल लखोली में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्यगण, ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी श्री राकेश प्रधान, पूर्व सहायक क्रीड़ा अधिकारी नीलमणि चंद्राकर, अमित चंद्रा, वेदराम मनहरे, के.के. देवांगन, जय शंख, सुजीत हलधर, योगेश बघेल, धनेश्वरी, प्रियल साहू एवं हंसराज जलक्षत्री (व्यायाम शिक्षक) उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग U-14, U-17 एवं U-19 के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो सृजन आरंग, गांधी आरंग, लखोली, पचेड़ा, अमसेना, कोसरंगी, टेकारी, गुजरा, सेजस आरंग, सेजस समोदा एवं मंदिर हसौद जैसे विभिन्न विद्यालयों से आए थे।
विद्यालय एवं क्षेत्रवासियों ने चयनित खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है और आने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन की आशा जताई है।
0 टिप्पणियाँ