पलारी (बलौदाबाजार) – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय दीपक बैज जी के निर्देशानुसार एवं संगठनात्मक मजबूती की दिशा में “संगठन सृजन” अभियान के तहत आज पलारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मंडल एवं सेक्टर कमेटियों के पुनर्गठन के साथ-साथ जमीनी स्तर पर संगठन को और सशक्त बनाना था।


यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री आदरणीय मोहम्मद अकबर जी के मार्गदर्शन में, पलारी ब्लाक प्रभारी सतीश अग्रवाल जी की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे एवं कसडोल विधायक श्री संदीप साहू ने विशेष रूप से भाग लिया।


अपने प्रेरक उद्बोधन में नेताओं ने कहा कि “कांग्रेस की असली ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं। संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर निर्भर है।" उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर संगठन को नई दिशा देने में अपनी भूमिका निभाएं।


इस महत्वपूर्ण बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के अध्यक्ष श्री सुनील कुर्रे सहित ब्लॉक के सभी प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में हितेन्द्र ठाकुर (पूर्व जिलाध्यक्ष), गोपी साहू (अध्यक्ष, नगर पंचायत पलारी), नंदेश्वर साहू (अध्यक्ष, नगर पंचायत रोहांसी), झड़ी राम कन्नौजे, मेघनाथ यादव, सुकालू राम यदु, प्रवीण धुरंधर, सरजू प्रसाद धृतलहरे, रवि बंजारे (सदस्य, जिला पंचायत), वीरेंद्र महेश्वरी, मुरली साहू, श्यामलाल साहू, रोहित पटेल, रामस्वरूप वर्मा, तोमन चन्द्राकर, श्रीमती महेश्वरी कुर्रे, लेखराम गनहरे, राजकुमार साहू, गणेश शंकर जायसवाल, गुलाब यदु, रघुनंदन वर्मा, शशिकांत वर्मा, महेन्द्र पितांबर साहू, सुरतांगे ओकिस यादव, रुक्मणी तेहरवंश, कुंदन साहू, देवनारायण जायसवाल, ईश्वर चंद्रवंशी, धनसाय साहू, खिलावन वर्मा, पिंटू वर्मा, बिहारी बघमार, साधराम साहू, हेमंत वर्मा, मनीष चन्द्राकार, प्रतापपुरी गोस्वामी, नोहर बघेल, घनश्याम वर्मा, रुद्रदेव कश्यप, फूलचंद धृतलहरे, अशोक बांधे, पार्वती सारथी, प्रदीप टंडन, देवेंद्र सेन, चुरामन लाल साहू, हेमकुमार साहू, दिनेश साहू, दिलीप सेन, जयकुमार पैकरा, परमेश्वर मनहरे, शिव धीवर, पंकज देव धृतलहरे, शालंज टंडन, होरी लाल गोयल, लीलाधर यादव, प्रीतम साहू, सेवा राम निषाद, लेखराम वर्मा, संतोष कोशले, रामसागर शुक्ल सहित अन्य वरिष्ठजन सम्मिलित रहे।


बैठक में संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका और आगामी रणनीतियों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।


ब्लाक कांग्रेस कमेटी पलारी के अध्यक्ष श्री सुनील कुर्रे ने बताया कि यह बैठक संगठनात्मक सुदृढ़ता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और आने वाले समय में कांग्रेस को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने के लिए ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।