शिवरीनारायण राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव पर संगीतमय रामायण कथा का आयोजन किया गया।
शिवरीनारायण। श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में इस वर्ष भी जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही भव्य और धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मंदिर समिति द्वारा संगीतमय रामायण कथा का आयोजन किया गया, जिसमें मानस गायन पार्टी ने अपने मधुर स्वर और भक्ति गीतों से पूरे वातावरण को राम–कृष्णमय बना दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों के साथ हुआ। मानस गायन पार्टी ने श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों और भजनों का ऐसा अद्भुत संगीतमय पाठ प्रस्तुत किया कि उपस्थित श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबकर मंत्रमुग्ध हो गए।मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर कथा का श्रवण किया और भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया। पूरा वातावरण जय श्रीराम और जय श्रीकृष्ण के जयघोष से गूंज उठा।कथा के समापन पर श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन की सफलता में मंदिर समिति, स्थानीय कार्यकर्ताओं राधा कृष्ण मंदिर समिति अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, सचिव राधेश्याम पटेल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पटेल, ऑडिटर कृष्ण कुमार पटेल, सहसचिव गणेश पटेल खरौद परिक्षेत्र अध्यक्ष कांतिकुमर पटेल शेषनाथ पटेल कसडोल अध्यक्ष, बिलाईगढ़ अध्यक्ष राजेंद्र पटेल टुंडरा अध्यक्ष शिव पटेल गिरोधपुरी अध्यक्ष गजेंद्र पटेल, पूर्व अध्यक्ष रामखिलावन पटेल , पूर्व अध्यक्ष भगत पटेल , पूर्व अध्यक्ष पुनीराम पटेल लक्ष्मी पटेल ईश्वर प्रसाद पटेल प्रदेश सदस्य गीता राम पटेल कोषाध्यक्ष रमा पटेल अध्यक्ष, परस पटेल, कृष्णा चरण पटेल, प्रदेश महामंत्री आशीष पटेल एवं समस्त राधा कृष्ण मंदिर शिवरीनारायण एवं श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ