छात्र छात्राओं एवं शिक्षा अध्यक्ष विक्रम सिंह राय द्वारा 

        एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाया गया 


शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गबौद में रक्षाबंधन का पवित्र पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी सजावट और उत्सव के माहौल से गुलजार रहा।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा अपनी-अपनी कक्षाओं को सुंदर ढंग से सजाने से हुई। तत्पश्चात छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की, वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें उपहार भेंट किए।

रक्षाबंधन के इस विशेष अवसर को पर्यावरण संरक्षण से भी जोड़ा गया। संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम राय ने विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों के साथ मिलकर "माँ के नाम" एक पौधा लगाया गया। उन्होंने कहा कि यह पौधा भाई-बहन के प्रेम और रक्षा का प्रतीक होगा, और जैसे भाई अपनी बहन की रक्षा करता है, वैसे ही हम सब मिलकर इस पौधे की देखभाल करेंगे।



इस आयोजन में संस्था प्रमुख श्री अशोक साहू, वरिष्ठ शिक्षक श्री दानेश्वर साहू, श्रीमती पूनम दर्रों, श्री भवानी चंद्राकर, श्रीमती कौशिल्या सोनकेवरे, श्रीमती किरण घृतलहरे, एवं श्रीमती भूमिका वर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पालकगण और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


विद्यालय में रक्षाबंधन का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में पारंपरिक मूल्यों और रिश्तों की गरिमा को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी जागरूकता का संदेश 

लेकर आया।