रियल लाइफ पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चो ने विशाल कांवड़ यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई। 


यू

खरोरा : रियल लाइफ पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चो ने विशाल कांवड़ यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई। बच्चो का जगह-जगह स्वागत किया गया। कांवड यात्रा में बच्चे बम-बम भोले के जयकारों के साथ अबीर गुलाल उड़ा रहे थे। कुछ बच्चे भक्ति गीतों पर नृत्य भी कर रहे थे। यात्रा में बच्चे तिरंगा भी लहरा रहे थे। कांवड़ यात्रा को देखने के लिए बाजार में सड़क के दोनों ओर जगह-जगह महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की भीड़ लगी रही। जगह- जगह बच्चो पर पुष्पों की वर्षा की गई। खरोरा रियल लाइफ पब्लिक स्कूल से बच्चे गंगा जल लेकर जैसे ही मोहल्ले में प्रवेश किये। लोगों ने अबीर गुलाल उड़ाकर उनका स्वागत किया। बम-बम भोले के जयकारे लगाए। कांवड़ यात्रा मे खरोरा के गांधी चौक में स्वागत कर बच्चो को जलपान कराया। इसके बाद स्टेट बैंक, सरकारी अस्पताल, नगर पालिका होते हुए कांवड़ यात्रा त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंच कर यात्रा समाप्त हो गई और एक एक करके सभी बच्चों ने जल से भोले बाबा का अभिषेक किया गया।कावड़ यात्रा में रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा के संस्थापक राघवेंद्र गोस्वामी सहित शिक्षक ममता भारद्वाज, शिवानी दीवान, जागृति वर्मा, प्रीति देवांगन, निशा बंजारे, प्रीति डहरिया, जैनब भारद्वाज, देव डहरिया, आकांक्षा सेन, उपस्थित रहे l