नहरपारा सुन्द्रावन (पलारी), 01 अगस्त 2025 — विकासखंड पलारी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला नहरपारा सुन्द्रावन में आज पालक शिक्षा मेघा बैठक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के पालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर जानकारी प्राप्त की।
इस विशेष अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी श्री विक्रम सिंह राय भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय से कार्यक्रम को गौरवमयी बनाया। श्री राय ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पालकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान शाला के प्रधान पाठक द्वारा उपस्थित पालकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सुझाव दिया कि घर पर भी बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया जाए, जिससे वे और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इस अवसर पर शाला में अध्ययनरत शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे अन्य विद्यार्थियों में भी प्रेरणा का संचार हुआ। कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक बनाने में शिक्षकों की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी पालकों गण, सरपंच, शाला,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष शिक्षकों, प्रधान पाठक,विद्यार्थियों एवं समाजसेवी श्री विक्रम सिंह राय ने मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार हेतु मिल-जुलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम न केवल छात्रों और अभिभावकों के मध्य संवाद का सेतु बना, बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता और सहभागिता को भी नई दिशा
प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ