गिधपुरी थाना अंतर्गत ग्राम मोहगांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।


कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रध्वज फहराने के साथ हुई। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान प्रकट किया। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों को देख दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।


इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्राम के अनेक ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र की सहायिका एवं कार्यकर्ता बहनों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों की देखभाल एवं आयोजन में सहयोग प्रदान किया।


कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित बच्चों एवं ग्रामीणों को देवभोज (प्रसाद/मिठाई) वितरित किया गया, जिससे वातावरण में और भी उल्लास भर गया।


यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करता है, बल्कि ग्रामवासियों में एकता, सामाजिक समरसता और सहभागिता का भी सशक्त संदे

श देता है।