*पंचायत सचिव भर्ती में आवास मित्रों

को भी अनुभव अंक देने की मांग


बलौदाबाजार।

छत्तीसगढ़ आवास मित्र अनियमित कर्मचारी कल्याण संघ बलौदाबाजार ने अपनी विभिन्न  मांगों को लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा को आवेदन सौंपा। इस बार संघ ने ग्राम पंचायत सचिवों की सेवा भर्ती प्रक्रिया में आवास मित्रों को भी कार्यानुभव के आधार पर अंक प्रदान किए जाने की मांग की है। संघ ने आवेदन में स्पष्ट किया कि अपर सचिव, छ.ग. शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पत्र क्रमांक 2858/2024/22-1, दिनांक 14 जुलाई 2025 जारी किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत सचिव भर्ती हेतु मार्गदर्शिका बनाई गई है। इस मार्गदर्शिका के अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों को उनके कार्यानुभव के आधार पर अधिकतम 05 अंक (प्रत्येक वर्ष 01 अंक) देने का प्रावधान किया गया है। संघ का तर्क है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वर्ष 2016-17 से सितम्बर 2019-20 तक हजारों आवास मित्र सेवाएं दे चुके हैं। हालांकि उस दौरान कांग्रेस शासनकाल में उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। परंतु वर्ष 2024 में भाजपा सरकार आने के बाद पुनः आवास मित्रों की भर्ती की गई और वे वर्तमान में भी निरंतर कार्यरत हैं।आवेदन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है और इसे जमीनी स्तर तक पहुंचाने में आवास मित्रों की भूमिका किसी से कम नहीं है। जिस तरह ग्राम रोजगार सहायकों को अनुभव अंक प्रदान करने का प्रावधान है, उसी तरह आवास मित्रों को भी उनके अनुभव के आधार पर अंक देने चाहिए। संघ की प्रमुख मांगें पंचायत सचिव भर्ती प्रक्रिया में आवास मित्रों को भी कार्यानुभव अंक दिए जाएं। ग्राम रोजगार सहायकों की तरह समान अवसर और सम्मान सुनिश्चित किया जाए। सहानुभूतिपूर्वक आवास मित्रों के योगदान को मान्यता मिले। संघ ने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन इस मांग को स्वीकार करता है तो हजारों आवास मित्रों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उनकी वर्षों की सेवा का उचित सम्मान हो सकेगा।