बलौदा बाजार, 19 अगस्त 2025:
शहर में बढ़ते सड़क हादसों और दोपहिया वाहन चालकों की लापरवाही को देखते हुए बलौदा बाजार ट्रैफिक पुलिस ने बाईपास क्षेत्र को 'हेलमेट जोन' घोषित कर सख़्ती शुरू कर दी है। सोमवार को चलाए गए विशेष अभियान के तहत दर्जनों बाइक सवारों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने के लिए चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस का यह अभियान केवल जुर्माना वसूलने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अधिकारियों ने मौके पर ही बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लाभ, दुर्घटनाओं से बचाव, और परिवार की सुरक्षा जैसे विषयों पर समझाइश दी।
हादसों से सबक, सुरक्षा ही सर्वोपरि
पुलिस के अनुसार, बीते कुछ महीनों में बाईपास मार्ग पर कई गंभीर सड़क दुर्घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें अधिकतर मामलों में हेलमेट न पहनने के कारण सिर में चोट लगने से लोगों की जान गई है। ऐसे में अब बाईपास क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का पालन सख़्ती से कराया जा रहा है।
जन-जागरूकता अभियान भी हुआ आयोजित
अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने न केवल वाहन चालकों को रोका, बल्कि उन्हें सड़क सुरक्षा संबंधी पर्चे भी वितरित किए। हेलमेट की अनिवार्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर कुछ युवाओं ने स्वयं आगे बढ़कर हेलमेट पहनने की शपथ भी ली।
पुलिस का उद्देश्य: सुरक्षा, न कि सजा
एक ट्रैफिक अधिकारी ने बताया, "हम किसी को दंडित करने के लिए नहीं, बल्कि उनकी जान की हिफ़ाजत के लिए यह अभियान चला रहे हैं। हेलमेट जीवनरक्षक है, इसकी अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है।"
ट्रैफिक विभाग ने साफ किया है कि यह कोई एकदिवसीय कार्रवाई नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में इस तरह के सड़क सुरक्षा अभियान और भी क्षेत्रों में चलाए जाएंगे। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माने के साथ-साथ शिक्षाप्रद गतिविधियों के माध्यम से भी समझाइश दी जाती रहेगी।





0 टिप्पणियाँ