बेमेतरा में भारतीय किसान संघ का कलेक्ट्रेट घेराव, बिजली और खाद की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन




बेमेतरा, 11 अगस्त 2025 – भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारियों एवं किसानों ने आज बेमेतरा कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए बिजली और खाद की गंभीर समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान में सहकारी समितियों में खाद का पर्याप्त भंडारण नहीं है, जिससे बुवाई कार्य प्रभावित हो रहा है।


संघ ने बताया कि 18 जून 2025 को तहसील स्तर पर ज्ञापन देकर खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। किसानों का आरोप है कि निर्धारित दर पर यूरिया और डीएपी उपलब्ध नहीं हो रही, जिससे वे महंगे दामों पर निजी व्यापारियों से खरीदने को मजबूर हैं।


किसानों ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण और बिजली आपूर्ति की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे और नारेबाजी के साथ अपनी मांगें रखीं।