*सघन जांच अभियान चलाकर उर्वरक की कालाबाजारी पर करें कार्यवाही -कलेक्टर*


*क़ृषि विभाग के साथ ही एसडीएम व तहसीलदार क़ो छापेमारी  के निर्देश* 


*उर्वरक से सम्बधित समस्या या शिकायत के लिए जिला कंट्रोल रूम से कर सकते हैं संपर्क* 


बलौदाबाजार, 11अगस्त 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार क़ो जिले के सहकारी समितियों में उर्वरक भण्डारण एवं वितरण तथा क़ृषि सेवा केंद्रों द्वारा निर्धारित दर पर  विक्रय क़ो लेकर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों क़ो स्पष्ट निर्देशित किया कि किसानों क़ो उर्वरक लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। निजी दुकानों द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वकर का विक्रय किया जाए।


कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि क़ृषि विभाग सहित एसडीएम एवं तहसीलदार भी सेवा केंद्रों में छापेमारी कर  उर्वरक की कालाबाजारी पर कड़ी कार्यवाही करें। लगातार जांच अभियान चलाएं और अनियमिता पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि किसानों क़ो मांग के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराएं। उर्वरक लेने में कोई समस्या न आने दें। निजी विक्रेताओं पर  कड़ी निगरानी रखें। सभी विक्रेताओ क़ो उर्वरक विक्रय का बिल किसानों क़ो देना होग़ा। प्रतिदिन उर्वरक भण्डारण और वितरण स्टॉक रजिस्टर में दर्ज करना होग़ा तथा पॉस से पावती की क्लियरेंस भी करना होग़ा। बताया गया कि जिले में लगभग 2000 मेट्रिक टन यूरिया  की आवश्यकता है वहीँ  200 मेट्रिक टन यूरिया सोमवार क़ो मिलने वाला है। 529 टन डीएपी डबल  लॉक में उपब्ध है।


*निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक विक्रय हो*-  कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि छतीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक का विक्रय सहकारी समितियों और क़ृषि सेवा केंद्रों में होनी चाहिए। खरीफ 2025 हेतु रासायनिक उर्वरक विक्रय के लिए  निर्धारित मूल्य अनुसार यूरिया 266.50 रुपये प्रति बोरा, डीएपी 1350 रुपये प्रति बोरा,एमओपी 1535 रुपये प्रति बोरा,एनपीके (12:32:16 नवीन स्कन्ध) 1720 रुपये प्रति बोरा,एनपीके (20:20:0:16 नवीन स्कन्ध) 1300 रुपये प्रति बोरा, एसएसपी (पावडर)474 रुपये प्रति बोरा  है। 


*कंट्रोल रूम से कर सकते हैं सम्पर्क* - सहकारी समिति या निजी दुकानों में उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या या कोई शिकायत हो टो जिला कंट्रोल रूम संपर्क केंद्र नंबर 9201899925 पर सूचित कर सकते है। प्राप्त सूचना या शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।