शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहरौद में शिक्षक-पालक सम्मेलन संपन्न
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु 12 बिंदुओं पर हुई चर्चा
लवन कोहरौद, 1 अगस्त 2025 – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहरौद में दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिक्षक-पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई।
सम्मेलन में विद्यालय के विकास एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। विद्यार्थियों को पालकों के साथ बैठाकर उनके शैक्षणिक जीवन, अनुशासन और भविष्य की दिशा पर मार्गदर्शन दिया गया।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद पटेल, उपाध्यक्ष श्री तुलसी पूरेना, पंचदास मानिकपुरी, नेतराम सेन, पन्ना लाल रजक, खिलावन साहू, पंचराम फेकर, भुवन पैकरा, मनोज मारकंडे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
विद्यालय की ओर से प्रभारी प्राचार्य श्री परमेश्वर सेन, हेमकुमार निराला, डांडे सर, मनहरे सर, योगेश साहू सहित समस्त शिक्षकगणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
सम्मेलन में पालकों की ओर से बुधरू ध्रुव, जीता पटेल, काबिल दास, बेदराम पैकरा, बाबूलाल पटेल, पुना राम पटेल, दयाराम पटेल सहित सभी पालकगणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस आयोजन से शिक्षक, पालक और विद्यार्थियों के बीच समन्वय मजबूत हुआ तथा बच्चों के शैक्षणिक विकास में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
0 टिप्पणियाँ