दिनांक 25.08.2025


पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के निर्देशन में *आगामी दिनों में आने वाले धार्मिक पर्व, त्योहार एवं गणेश चतुर्थी पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों तथा शांति व्यवस्था बाधित करने वाले अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। साथ ही विजिबल पुलिसिंग के तहत प्रतिदिन पैदल एवं बाईक पेट्रोलिंग कर आमजनों के मध्य पुलिस की उपस्थिति लगातार दर्ज* कराई जा रही है। 


इसी क्रम में आज *दिनांक 25.08.2025 को थाना सिटी कोतवाली, पलारी चौकी करहीबाजार क्षेत्र अंतर्गत निवासरत गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को थाना सिटी कोतवाली बुलाया गया*। इस दौरान थाना सिटी कोतवाली में श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार, निरीक्षक अजय झा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा *सभी गुंडा बदमाशों एवं निगरानी बदमाशों को आगामी धार्मिक पर्व, त्योहारों एवं गणेश चतुर्थी पर्व के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा शासन के नियमों का पालन करने हेतु हिदायत दिया गया। इसके अतिरिक्त इन सभी गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को स्पष्ट रूप से समझाया गया कि किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर करवाई कार्यवाही की जाएगी।* जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अंवैधानिक कार्यों में लिप्त तथा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।